How to Install a WordPress Plugin – वोड्प्रेस प्लगइन कैसे इनस्टॉल करे ?

WordPress plugin install करेने के 3 तरीके है. जिसमे से एक सबसे सरल है, दूशरा थोडा जटिल है और तिशरा advanced users केलिए है. तो चलिए वोह तिन तरीके जान लेते है।

1. WordPress Plugins Dashboard से Install करे,

लगभग हर कोई user ये तरीका अपनाता है WordPress plugin install करने केलिए. WordPress के Dashboard पर Plugins के नाम से left side में एक section मिलेगा. जब आप वहां पे अपनी mouse का curser रखेंगे, आपको “Add New” का एक link दिखाई देगा. वहां पे click करिए.

Add Plugins के page पर आपको एक search box दिखाई देगा. यहाँ से आप अपना मन चाह plugin जो wordpress.org पर उपलब्ध है उसे search कर सकते है. Search करने के बाद उस plugin के निचे दिया गया “Install Now” button पर click करिए. अब आपका plugin wordpress.org के server से आपकी site पर install हो जायेगा।

2. Plugins Download करके Install करे,

हर plugin free नहीं होता. कुछ plugins paid भी होते है. Paid plugins आपको wordpress.org में देखने को नहीं मिलेगा. इन्हें आपको download करके install करना होगा. आप free plugins को भी download करके इसी तरीके से install कर सकते है. तो चलिए जान लेते है.

पहले तरीके की तरह “Add Plugins” page खोलिए. यहाँ ऊपर आपको “Upload Plugin” button दिखेगा. यहाँ click करिए. आपको एक मेसेज दिखेगा, If you have a plugin in a .zip format, you may install it by uploading it here. इसका मतलब ये ही के आपके पास अगर .zip में कोई plugin है तो आप उसे यहाँ upload कर सकते है. “Choose file” पे click करके अपना plugin select करिए, फिर “Install Now” button पर click करिए. आपकी plugin आपके server में install हो जायेगा।

3. cPanel से Install करे,

हर server में cPanel नहीं होता, खास करके managed hosting में. अगर आपको cPanel hosting है, तो वहां login करिए. आपको वहां पे बहुत सारे folders और files दिखेई देगा. ये सब आपके WordPress blog के है।

WordPress Plugin को कैसे Activate और Deactivate करे?

पहला और दुशरे तरीके में एक plugin install करते ही उसको activate करने केलिए link देता है. अगर आप तिश्रे तरीके का इस्तिमाल कर्ट है तो आप Plugins के page में जाकर उसे active कर सकते ही. हर activate plugin के निचे deactivate का option रहता है. अगर आप किसी plugin को delete करना चाहते है तो उसके लिए आपको पहले उसे deactivate करना होगा।

Categories

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related blog

your next reading

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

HTML

HTML क्या है और इसका महत्व

HTML का परिचय HTML (HyperText Markup Language) एक वेब डेवलपमेंट की भाषा है जिसका प्रयोग वेब पृष्ठों को डिज़ाइन और बनाने के लिए किया जाता

Read More »

वर्डप्रेस में एक नई पोस्ट कैसे जोड़ें? वर्डप्रेस पोस्ट को एडिट, डिलीट या पब्लिश कैसे करे?

वर्डप्रेस में एक नई पोस्ट कैसे जोड़ें? वर्डप्रेस पोस्ट को Edit, Delete या Publish कैसे करे? इस पोस्ट में, हम जानेंगे कि वर्डप्रेस में पोस्ट

Read More »
Scroll to Top
casamontoya.com.mx simplymandys.mx