वर्डप्रेस (WordPress) एक ओपन सोर्स Content Management System (CMS) है जो कि PHP और MySQL कंप्यूटर लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। वर्डप्रेस पर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट कुछ ही मिनटों में बना सकते हैं. ब्लॉग बनाने के लिए वर्डप्रेस सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म में से है.
WordPress भी दो प्रकार के हैं एक WordPress.com और दूसरा WordPress.org, ये दोनों ही अलग – अलग प्लेटफार्म है. WordPress.com में आप बिना डोमेन नाम, वेब होस्टिंग के भी ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन इसमें बहुत सारी Limitation होती है.
वहीँ WordPress.org पर आपको एक Self Hosted ब्लॉग बनाना पड़ता है, जिसके लिए आपको डोमेन और होस्टिंग की जरुरत होती है. आज के इस लेख में हम आपको WordPress.org पर ब्लॉग बनाना सीखाएँगे.
WordPress कितने प्रकार के होते हैं?
WordPress भी दो प्रकार के हैं , एक WordPress.com और दूसरा WordPress.org, ये दोनों ही अलग – अलग प्लेटफार्म है. WordPress.com में आप बिना डोमेन नाम, वेब होस्टिंग के भी ब्लॉग बना सकते हैं लेकिन इसमें बहुत सारी Limitation होती है.
WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है?
WordPress.org को आसानी से customize किया जा सकता है, वहीँ WordPress.com को customize नहीं किया जा सकता है. WordPress.org पूरी तरह से self-hosted होता है, वहीँ WordPress.com नहीं होता है।
WordPress.com vs WordPress.org चलिए अब इनके बीच के अंतर को समझते हैं।
- WordPress.com में आपको एक full domain प्राप्त होता है, वहीँ WordPress.org में केवल एक sub-domain ही आपको मिलता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Sub-domain एक हिस्सा होता है main domain का। उदहरण के लिए, हमारी site की domain name है Hindime.net
तब अगर में एक sub-domain जिसका नाम होगा Technology बनाना चाहता हूँ, तब उसका domain name होगा Technology.Hindime.net , अब तो आपको इसके अंतर के विषय में जरुर से समझ आ गया होगा। इसलिए जब आप WordPress.com पर जाकर Sign up करते हैं तब आपको एक ऐसा domain name प्राप्त होता है : Blogname.WordPress.com
वहीँ जब आप WordPress.org पर जाकर Sign Up करते हैं तब आपको एक ऐसा domain name प्राप्त होता है : Blogname.com
- WordPress.com की बहुत सी limitations होती हैं वहीँ WordPress.org की नहीं होती है
WordPress.com में जहाँ केवल 100 free themes ही होती है चुनने के लिए, वहीँ WordPress.org (self-hosted) में ये संख्या 1500 से भी ज्यादा होती है। ये बात Plugins और दुसरे Add-Ons पर भी लागु होते हैं.
साथ में WordPress.com आपको आपके blog की size को limit करने को कहता है, वहीँ WordPress.org में ऐसी कोई भी पाबन्दी नहीं होती है। - जहाँ WordPress.org पर आप अपने Contents के मालिक खुद हो वहीँ WordPress.com में ऐसा नहीं होता है
जी आपने सही सुना है, WordPress.com आपकी सभी contents का मालिक होता है। इसलिए यदि किसी दिन उन्हें सही न लगे तो वो इसे बंद भी कर सकते हैं। ख़ास इसीलिए ही ये Free होते हैं।
वहीँ self-hosted WordPress में, आप अपने blog के और उसमें स्तिथ contents के स्वयं मालिक होते हैं। इसलिए इसमें चाहें तो ads place कर उसे monetize भी कर सकते हैं।
- Search Engine WordPress.org को ज्यादा महत्व देता है WordPress.com की तुलना में
यदि आप Blogging को लेकर serious हैं और इसमें अपना समय व्यतीत करना चाहते हैं, तब आपके लिए WordPress.org ही सबसे बेहतर है। क्यूंकि WordPress.org को Search Engine ज्यादा महत्व देता हैं WordPress.com की तुलना में।