वर्डप्रेस कैसे इंस्टॉल करें? (How to install WordPress?)

Domain और Hosting Buy करने के बाद हम अपने Control Panel से WordPress Install करते हैं.

  1. सबसे पहले हम Control Panel Open करेंगे जिसे हम CPanel भी कहते हैं. Control Panel की Link , Id और Password हमें Mail से प्राप्त होते हैं.
  2. CPanel की लिंक से Cpanel Open करेंगे.
  3. Id और Password डालकर Login करेंगे.

. cPanel Open होने के बाद हम सबसे नीचे जायेंगे App Installer.
. उसमे आपको WordPress पर क्लिक करना है.
. हो सकता है आपने Hosting किसी और Hosting Provider से ली हो तो उसमे App Installer नहीं हो Software के नाम से हो या अन्य किसी नाम से. आपको उसमे जाकर WordPress पर क्लिक करना है.

. WordPress पर क्लिक करने से हम Installation Page पर पहुँच जायेंगे.

. इसमें हमें Install Now पर क्लिक करना है.

. Choose your Version you want to Install – इसमें हमें WordPress का Version Select करना है जिस Version को हम Install करना चाहते हैं. हमें Latest Version ही Select करना है.

. Choose Installation URL – यह 3 भागों में बंटा हुआ है –

. Choose Protocol – इसमें हमें http:// सेलेक्ट करना है. यदि हमें SSL लिया हुआ है तो हमें Https:// सेलेक्ट करना है.

. Choose Domain – इसमें हमें Domain या Sub Domain सेलेक्ट करना है जिसमे हम WordPress Install करना चाहते हैं.

. In Directory – इसमें हमें Directory का नाम लिखना है जिसमे हम Install करना चाहते हैं. यदि आप WordPress किसी Directory में इनस्टॉल नहीं करना चाहते तो इसे खाली (Blank) छोड़ सकते हैं.

. मैं लेता हूँ http://supportothers.org/livecourse

. Site Name – आप जो नाम देना चाहते हैं वह लिख सकते हैं जैसे मैंने लिखा Free Tutorial

. Site Description – वेबसाइट का Description.

. Admin Usename
. Admin Password

. उसके बाद हमें Install पर क्लिक करना है.
. 2 से 3 मिनट में WordPress Install हो जायेगा.

Categories

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related blog

your next reading

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

HTML

HTML क्या है और इसका महत्व

HTML का परिचय HTML (HyperText Markup Language) एक वेब डेवलपमेंट की भाषा है जिसका प्रयोग वेब पृष्ठों को डिज़ाइन और बनाने के लिए किया जाता

Read More »

वर्डप्रेस में एक नई पोस्ट कैसे जोड़ें? वर्डप्रेस पोस्ट को एडिट, डिलीट या पब्लिश कैसे करे?

वर्डप्रेस में एक नई पोस्ट कैसे जोड़ें? वर्डप्रेस पोस्ट को Edit, Delete या Publish कैसे करे? इस पोस्ट में, हम जानेंगे कि वर्डप्रेस में पोस्ट

Read More »
Scroll to Top