Elementor क्या है? एलिमेंटर से वेबसाइट कैसे बनायें

Elementor क्या है?

Elementor एक वर्डप्रेस पेज बिल्डर प्लगइन हैं, जिसका की उपयोग वेबसाइट या पेज डिज़ाइन करने के लिए किआ जाता हैं. एलिमेंटर प्लगइन से आप अपनी मर्ज़ी का कोई भी डिज़ाइन अपनी वेबसाइट के लिए बना सकते हैं.

अगर आपको ज्यादा वर्डप्रेस का नॉलेज नहीं हैं, और आपको वेबसाइट डिज़ाइन करनी नहीं आती हैं तो आप एलिमेंटर का यूज़ करके बना सकते हैं, एलिमेंटर को अब बहोत जल्द शिख सकते हैं, जिसके बाद आप अपनी पसंद की डिज़ाइन कर सकते हैं.

एलिमेंटर सबसे ज्यादा Famous WordPress page builder है। एलिमेंटर एक drag-and-drop Page builder Plugin है जो वर्डप्रेस में Use होती है| Elementor Plugin को डाउनलोड करके आप अपनी पसंद का पेज बना सकते हैं.

Elementor page Builder किसी भी Word Press Theme के साथ बहोत अच्छे से काम करता है, और इसे किसी भी Page टाइप जैसे Homepage, ब्लॉग पोस्ट आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, आप Elementor प्लगइन के साथ आप बहोत सारे addon की मदद से और भी बहोत सी चीज़ें कर सकते हैं.

Elementor क्या है उसका उपयोग कैसे करे?

नमस्कार दोस्तों हमारे वर्डप्रेस के एक और ब्लॉग में आपका स्वागत है, दोस्तों क्या आप भी एक ब्लॉगर हैं, क्या आपकी भी कोई वेबसाइट है, या क्या आप कोई वेबसाइट बनाना चाहते हैं, लेकिन technical नॉलेज न होने की वजह से आप नहीं बना पा रहे हैं.

तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको कुछ अच्छा बताने जा रहे हैं, जो

Elementor क्यूँ हैं सबसे अच्छा पेज बिल्डर?

अपने ये तो जान लिए की Elementor क्या हैं, आईये आपको बताते हैं की Elementor क्यों हैं सबसे अच्छा पेज बिल्डर?

  • Elementor एक drag-and-drop page builder Plugin है, जिससे आप अपनी पसंद का पेज बना सकते हैं.
  • Elementor में 500+ Pre Build Templates हैं जिसको आप import कर सकते हैं.
  • Elementor से आप पेज में कही भी कुछ भी ऐड कर सकते हैं या हटा सकते हैं.
  • एलिमेंटर का यूज़ करने से आपको मॅहगी वर्डप्रेस themes नहीं खरीदनी पड़ेगी.

Elementor में पेज डिज़ाइन करने के लिए आपको अगर Coding नहीं भी आती होगी तब भी आप थोड़ा सा नॉलेज लेकर पेज डिज़ाइन कर सकते हैं.

वैसे तो आपको एसे बहोत सारे Page builder मिल जायेंगे जिनसे आप अपना पेज डिज़ाइन कर सकते हैं, लेकिन जितनी चीज़े और फीचर्स एलिमेंटर फ्री में देता हैं उतना सायद आपको और किसी पेज बिल्डर में नहीं मिलेगा.

वैसे तो एलिमेंटर के फ्री Version में आपको बहोत सारे options फ्री में मिलजायँगे लेकिन अगर आपको और भी एक्स्ट्रा फीचर्स चाइये होंगे तो आप इसकी Pro Plugin को खरीद कर भी यूज़ कर सकते हैं, लेकिन जहाँ तक हमने प्लगइन को यूज़ किआ हैं तो हमे बहोत साड़ी चीज़ें फ्री वाले version में मिल गयी थी.

एलिमेंटर की प्लगइन फ्री में डाउनलोड करने के लिए

या फिर आप अपने वर्डप्रेस के Dashboard में जाकर Plugins>Add New में जाकर भी Elementor Plugin इनस्टॉल कर सकते हैं.

Categories

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related blog

your next reading

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

HTML

HTML क्या है और इसका महत्व

HTML का परिचय HTML (HyperText Markup Language) एक वेब डेवलपमेंट की भाषा है जिसका प्रयोग वेब पृष्ठों को डिज़ाइन और बनाने के लिए किया जाता

Read More »

वर्डप्रेस में एक नई पोस्ट कैसे जोड़ें? वर्डप्रेस पोस्ट को एडिट, डिलीट या पब्लिश कैसे करे?

वर्डप्रेस में एक नई पोस्ट कैसे जोड़ें? वर्डप्रेस पोस्ट को Edit, Delete या Publish कैसे करे? इस पोस्ट में, हम जानेंगे कि वर्डप्रेस में पोस्ट

Read More »
Scroll to Top